Hindi shayari सपनों की मंजिल

सपनों की मंजिल पास नहीं होती जिंदगी हर पल उदास नहीं होती खुद पर यकीन रखना मेरे दोस्त कभी-कभी वो मिल जाता है जिंदगी में जिसकी कभी आस नहीं होती।

www.deshisayari.com
                    शायरी का मतलब जानिये।

सपनों की मंजिल पास नहीं होती मतलब की जो सपना हम देखतें है वो देखना आसान है लेकीन उसे पुरा करना मुश्किल होता है जिंदगी हर पल उदास नहीं होती ये शब्द यह कहते है की इसे हमे उदास होने की जरूरत नहीं है खुद पर यकीन रखना मेरे दोस्त कभी-कभी वो मिल जाता है जिंदगी में जिसकी कभी आस नहीं होती। मतलब की जो सपने हम देखते है उसको पुरा करने में लगे रहो ओर खुद पर यकीन रखो तो सपना साकार होगा और क्या पता की सपने से ज्यादा भी मील जाऐ जीसकी हमने कल्पना भी ना कीहो।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)