Hindi kahavat आगे कुआँ पीछे खाई

Hindi kahavat

"आगे कुआँ पीछे खाई"


कहावत का अर्थ

"आगे कुआँ पीछे खाई" यह कहावत सालों पूरानी हे ओर लोग इस कहावत उपयोग बहुत बार करते हे खास कर के जब कोई व्यक्ति ऐसी स्थिति में हो कि वह किसी भी तरह जाए उसका नुकसान ही होता है।

उदाहरण अगर कोई व्यक्ति किसी चीज का ओडर लेता है और एग्रीमेंट करता हे कि इस ओडर को इसे किसी भी हाल में पुरा करना होगा और अगर नहीं करता तो उसे बहुत बड़ जुर्माना लगाया जाएगा ओर अचानक उस चीज का भाव बहुत बढं जाता है अब वह व्यक्ति अगर वह ओडर पुरा करने जाता हे तो उसे नुकसान होता है ओर नहीं करता हे तो उसे जुर्माना लगाता है। इस तरह उसको दोनों तरफ नुकसान होता है। ऐसी स्थिति यह कहावत लागू होती है "आगे कुआँ पीछे खाई"
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)