Hindi shayari मुस्कान का कोई मोल नहीं होता

💎 💗 🧚‍♀️ 💏 😍 🥰 😘
 मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
 रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
 लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
 लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
 ❤️  😍  😘  🧚‍♀️  💏  💎

www.deshisayari.com


शायरी का अर्थ

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता

मुस्कान यानि कि हशी खुशी और आनंद की कोई किमत या मोल नहीं होता।

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता

रिश्तों यानि कि दो लोगों या फिर दो परीवार के बीच बधीं डोर का तोल यानि कि रिश्तों कीसी के साथ तुलना नहीं की जाती।

लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर

हम कई जगह जाते हे ओर हमें कई लोग मीलते है पर उनमें से सभी लोग याद नहीं रहते।

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

मगर कुछ लोग जो एक ही बार मिलते है ओर याद रह जाते हैं जैसे कि आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)