Hindi shayari शाम सुरज को ढलना सीखाता है

शाम सुरज को ढलना सीखाता है,

शमा परवाने को जलाना सीखाता है,

गीरने वाले को होती तो है तकलीफ,

पर ठोकर ही इंसान को चलना सीखाती है।

www.deshisayari.com


शायरी का अर्थ

कोई भी इंसान कुछ भी सीख कर नही आता उसको सीखने ने के लीये उसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है यातो कोई व्यक्ति होता है। ईन सबसे ज्यादा इंसान अपनी गलतियों से सीखता है जभी कोई गलती होती है तो उस पर वह वीचार कर्ता है और फिर कभी भी गलती नाहो उसका ख्याल रखता है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)